शिवराज बोले, ‘कमलनाथजी सुनलो, ऐसे नरपिशाचों को मत बचाना, सीबीआई जांच कराओ’

shivraj-singh-told

भोपाल। पुलिस हिरासत में युवक शिवम की मौत का मामला गरमा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पीड़ित के घर पहुंचकर दिव्यांग माता-पिता से मिलने पहुंचे एवं परिवार को ढांढस बंधाया। परिवार से मिलने के बाद शिवराज सिंह ने मीडिया के सामने पुलिस पर जमकर बरसे और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में डूबे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ये जघन्य अपराध है। ऐसे में इस मामले की सीबीआई से जांच कराना चाहिए। शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि ये नीचता की पराकाष्ठा है। पुलिस की जांच पुलिस क्या करेगी। अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। ऐसी घटना में न्यायिक जांच नहीं, सीबीआई जांच होनी चाहिए। शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कमलनाथ जी सुन लो..जरा भी इंसानियत है, तो सीबीआई जांच कराएं। उन्होंने कहा कमलनाथ जी जरा भी इंसानियत हो, तो तुरंत मांग स्वीकार कर लो, ऐसे नरपिशाचों को मत बचाना। यह घटना मध्यप्रदेश पुलिस के माथे पर काला दाग है। न्याय देकर प्रदेश को इस कलंक से मुक्त करो। सरकार द्वारा सीबीआई से जांच नहीं कराई जाने की दिशा में शिवराज सिंह ने आगे भी लम्बी लड़ाई लड़ने की चेतावनी दे डाली। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News