बोट पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंचे शिवराज, बोले-‘चिंता न करें, हर संभव मदद करेंगे’

भोपाल/होशंगाबाद, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| 7 लाख हेक्टर से अधिक की फसलें बर्बाद हुई हैं| राहत कार्य अभी जारी रहेगा| इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बोट से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं|

सोमवार को सीएम आर्मी की बोट से होशंगाबाद के आसपास के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर कहा कि चिंता न करें इस आपदा से निपटने के लिए सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान होशंगाबाद से 25 किलोमीटर दूर विकासखंड बाबई के सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी बालाभेंट में आर्मी के जवानों के साथ बोट से मौके पर जाकर बाढ़ स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ में फंसे लोगों को हाल चाल जाना। उन्हें भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतल वितरित की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News