MP: गरीब सवर्णों को आरक्षण क्यों नहीं दे रही सरकार, शिवराज ने उठाये सवाल

shivraj-wrote-a-letter-to-cm-kamal-nath-for-reservation-given-to-the-upper-caste-in-mp

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सवर्णों को आरक्षण का मुद्दा फिर गरमा गया है। केंद्र सरकार के 10 फीसद सवर्ण आरक्षण पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तक कोई फैसला नहीं ले पाई है, हालांकि बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समिति बनाकर निर्णय लेने की बात कही थी।  वहीं, चुनाव से पहले भाजपा इसे प्रमुख मुद्दा बनाने की कोशिश में जुट गई है। यही कारण था कि भाजपा के विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा के बजट सत्र में उठाया था।अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ से पूछा है कि आखिर एमपी में सवर्णों को  आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा है।

सवर्ण आरक्षण का मुद्दा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के पहले से गरमाया हुआ है। उस वक्त कांग्रेस ने पर्दे के पीछे रहकर सवर्ण आंदोलन को समर्थन दिया था।लेकिन अब चुंकी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा कांग्रेस का घेराव करने में जुटी है।केंद्र सरकार ने तो 10 फीसद सवर्ण आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है, लेकिन अब राज्य की कांग्रेस सरकार सवर्णों के आरक्षण पर कोई कदम नहीं उठा रही है। जब भाजपा ने विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार पर इस मुद्दे पर सवाल पूछा, तो सरकार कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई थी हालांकि समिति बनाकर निर्णय लेने की बात कही गई थी।अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह दूसरे प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी तुरंत गरीब सवर्णों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी जाए। ऐसा नहीं होने पर बीजेपी इस मुददे को जनता के बीच दाकर जोर शोर से उठाएगी।वही उन्होंने चित्रकूट अपहरण हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री से मांग की है कि मासूम श्रेयांश और प्रेयांश के माता-पिता की पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द मामले की सीबीआई जांच कर अपराधियों को सजा दी जाये। यह केवल अपराध नहीं है, बल्कि जघन्यतम अपराध है। ऐसे मामले में सजा भी त्वरित और कड़ी होनी चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News