BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में पुलिस ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, पुलिस ने पिछले 15 दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापामार कार्रवाई कर ड्रग पैडलर्स को पकड़ा है, खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में युवतियाँ भी शामिल है जो इन दिनों भोपाल में नशे के इस कारोबार में लिप्त है। पुलिस के लिए यह चौकानें वाला खुलासा है कि अब युवतियाँ भी ड्रग्स पैडलर्स बनकर स्कूल और कालेज के युवाओं को नशे की इस अंधेरी दुनिया में धकेल रही है। पुलिस ने 09 से ज्यादा युवतियों को गिरफ्तार किया है जो इस काम को बखूबी अंजाम दे रही थी।
पिछले 10 महीनों की कार्रवाई
वही भोपाल क्राइम ब्रांच ने पिछले 10 महीनों की कार्रवाई का ब्यौरा भी सार्वजनिक किया है जिसमें नशे के सौदागरों से 400 किलो गाँजा,36 किलो चरस,132 कोडीन कफ सिरप जब्त किया गया है, वही परिवहन में इस्तेमाल वाहनों को मिलाकर पुलिस लगभग 14 करोड़ 10 लाख का माल बरामद कर चुकी है।
पुलिस ने की कार्रवाई
भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीमों की ड्रग पैडलर्स पर छापामार कार्रवाई में डेढ़ दर्जन मामलों में दो दर्जन आरोपी पकड़े गए है, पुलिस के इस 15 दिवसीय विशेष अभियान में 52 किलो गांजा एवं लगभग 100 ग्राम एमडी पाउडर मादक पदार्थ जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। कारवाई में सामने आया है कि राजधानी भोपाल के कई सघन बस्ती से लेकर पाश इलाकों में अधिकांश स्थानों पर युवतियाँ ड्रग बेंच रही है, युवतियाँ ड्रग परिवहन के साथ-साथ इसे बेचने में भी आगे है, पुलिस ने रत्नागिरी, इंदिरा बस्ती, अरेरा कालोनी सहित कई इलाकों से इन आरोपी युवतियाँ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
पकड़े गये आरोपी भोपाल में ड्रग्स कहां – कहां खपाते है एवं कहां से लाते है अवैध मादक पदार्थ, इसकी जांच की जा रही है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के मोबाईल जब्त किए है जिनसे टेक्नीकल डाटा निकालकर कार्रवाई की जाएगी, वही आरोपियों से मादक पदार्थ से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी भी पुलिस एकत्रित कर रही है जिसके बाद संपत्ति कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।