लॉकडाउन खुलने के बाद भी बंद रह सकते हैं शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और स्कूल-कालेज

भोपाल| देश भर में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया था| जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है| लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर सरकारें विचार कर रही है| मध्य प्रदेश में इसको लेकर तैयारियां की जा रही है| वहीं लॉकडाउन खुलने की स्तिथि में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और स्कूल-कॉलेज को एक माह और बंद रखा जा सकता है। इसके अलावा सब्जी और किराना समेत कुछ दुकानों को भी आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी जा सकती है|

अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता की कमेटी ने राज्य सरकार को कोरोना के हालात को लेकर रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद राज्य की सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और स्कूल-कॉलेज को लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद भी बंद रखने का सुझाव दिया है| इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से ऐसे आयोजन पर पाबंदी रहेगी जहां ज्यादा लोग एकत्रित हो सकते हैं। कोरोना प्रभावित जिलों में कहां और कितनी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन दुकानों को ही शुरुआत में खोला जाए, जिससे सबसे ज्यादा आवश्यकता हो। परिवहन व्यवस्था को किस स्तर पर लागू किया जाए जैसे सुझाव शामिल किये गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News