भोपाल में खुली दुकानें, सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु बना यह युवा नेता

भोपाल

भोपाल (bhopal) में बुधवार से लॉकडाऊन (lockdown 4) को ध्यान में रखते हुए कई मार्केट (market) खोल दिये गए हैं। कलेक्टर (collector) तरुण पिथोड़े (tarun pithode) द्वारा जारी की गई गाइडलाइन (guideline) के अनुसार अलग-अलग दुकानें अलग-अलग जगहों पर नियत दिनों में पर खुलेंगी। बैरागढ़ में सप्ताह में दो दिन और शेष जगह पर सप्ताह में एक दिन अवकाश जरूरी होगा। इसके साथ साथ सभी दुकानदारों को कोरोना का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम एहतियातो का पालन करना होगा ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News