MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

श्री महाकाल लोक की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी, पढ़े पूरी खबर

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
श्री महाकाल लोक की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी, पढ़े पूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) के महाकाल लोक (shri mahakal lok) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 11 अक्टूबर (मंगलवार) को होने जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश वीडी शर्मा ने विदेशों में रहने वाले मध्य प्रदेश के नागरिकों से सोमवार को वर्चुअल बात की। जहां सीएम ने कहा कि वे क्षेत्र के किसी एक स्थान विशेषकर मंदिर परिसर में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग दिखाने की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़े…महाकाल लोक… शिव का अद्भुत, अकल्पनीय और अलौकिक संसार है : गृहमंत्री डॉ मिश्रा

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि दूसरे देशों में रहने वाले मध्य प्रदेश मूल के नागरिकों से वर्चुअल हुई बैठक में इस आयोजन के लाइव प्रसारण को लेकर चर्चा हुई है। सभी देशों के प्रमुख एनआरआई प्रतिनिधियों ने मंगलवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही लाइव ब्रॉडकास्टिंग की सहमति दी है।

बताया जा रहा है कि इन सभी देशों के एनआरआई को भाजपा विदेश संपर्क विभाग की ओर से लाइव लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे विदेशों में बैठे मध्य प्रदेश के लोग भी महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को देख सकेंगे। वर्चुअल हुई बैठक में यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीजेंड, यूएई, यूके, कनाड़ा, हॉलेंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया सहित करीब 40 देशों के एनआरआई शामिल हुए। इन सभी एनआरआई ने मध्य प्रदेश बीजेपी की पहल के लिए धन्यवाद भी दिया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि दुनियाभर के 40 देशों में LED स्क्रीन के जरिये लोकार्पण कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। जिसके लिए अध्यक्ष ने 40 देशों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है।

दरअसल मंगलवार महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण हो जाएगा। हालांकि अभी कॉरिडोर के पहला चरण ही बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्धाटन होना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेताओं का उज्जैन में जमावड़ा लगेगा।

यह भी पढ़े…WhatsApp पर मिलेंगे नए फीचर्स, चैटिंग बनेगी और भी मजेदार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी 40 देशों के एनआरआई को कार्यक्रम की लाइव लिंक उपलब्ध कराएगी जिसका सीधा प्रसारण विदेशों में दिखाया जायेगा। साथ ही विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर उत्सव भी मनेगा, और मंदिरों में दीप जलाएंगे…. बड़ी स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा।