Simhastha 2028 : मध्य प्रदेश सरकार 2028 में उज्जैन में आयोजित किये जाने वाले सिंहस्थ की तैयारियों में जुट गई है, डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार अभी से वो सभी व्यवस्थाएं कर रही है जिससे उज्जैन कुंभ सिंहस्थ में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसी क्रम में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है सरकार ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए शासन के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग को भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित करने का फैसला किया है, इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।
शासन ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया
मध्य प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक मेले आयोजित करने और बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने वाला शासन का धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग अब भोपाल की जगह उज्जैन से संचालित होगा , मध्य प्रदेश के राजपत्र में इसका नोटिफिकेशन यानि गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
सतपुड़ा भवन भोपाल की जगह सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन उज्जैन से होगा संचालित
नोटिफिकेशन के मुताबिक अब धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के संचालक, विभागाध्यक्ष तथा संचालक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सतपुड़ा भवन भोपाल को वर्तमान पदस्थ अमले सहित उज्जैन स्थानांतरित किया जाता है , अब से ये विभाग उज्जैन में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के भवन में संचालित होगा।