…तो इसलिए सिंधिया-दिग्विजय में से किसी एक को मिलेगी राज्यसभा में एंट्री

भोपाल।

मार्च के अंतिम सप्ताह में होने जा रहे राज्यसभा (rajyasabha) चुनावों को लेकर मध्यप्रदेश (madhyapradesh) में दिलचस्प स्थिति बन सकती है दरअसल यह तीनों सीटें सत्यनारायण जटिया (satyanarayan jatiya) और प्रभात झा (prabhat jha) भाजपा (bjp) और दिग्विजय सिंह (digvijay singh) कांग्रेस (congress) का कार्यकाल (term) पूरा होने के कारण खाली हो रही है। संख्या बल के चलते इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि उसे दो सीटें मिलेंगी। इन दोनों सीटों के लिए प्रमुखता से दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) का नाम लिया जा रहा है। लेकिन इस बीच कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन देकर वोट दिलाने वाले आदिवासी संगठन जयेस और कई आदिवासी संगठनों की ओर से यह मांग शुरू हो गई है कि किसी आदिवासी को यह टिकट दिया जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News