जोधपुर मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ निरस्त

Published on -
MP rail news

BHOPAL RAIL NEWS : उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ/समाप्त तथा गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जो कि इस प्रकार हैं।

निरस्त की गई ट्रेन 
1- गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.12.2023 से 27.12.2023 तक(16 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2023 से 28.12.2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियाँ-
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।  यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News