विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- “दुखी मन से स्वीकारे विधायकों के इस्तीफे”

भोपाल। गुरूवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति द्वारा कांग्रेस के बागी 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिये गए हैं लेकिन इसी के साथ उन्होने इस मामले में अपना क्षोभ भी व्यक्त किया है। स्पीकर ने कहा है कि मैं संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार कार्य कर रहा था लेकिन ये विधायक मेरे खिलाफ ही अदालत में चले गए इसलिये दुखी और भारी मन से मैंने उनके इस्तीफे स्वीकार किये हैं। उन्होने कहा कि ये लोकतंत्र की विडंबना है।

आपको बता दें कि गुरूवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष  द्वारा 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए। ये सभी विधायक पिछले दस दिन बेंगलुरु में और उन्होने 10 मार्च को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था। इससे पहले स्पीकर द्वारा 6 अन्य विधायकों के इस्तीफे भी स्वीकार किये जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है और उससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोपहर बारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News