Sat, Dec 27, 2025

महू मामले पर बोलते हुए फट पड़ी पूर्व मंत्री साधो, रोते हुए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
महू मामले पर बोलते हुए फट पड़ी पूर्व मंत्री साधो, रोते हुए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Congress uproar on Mhow case :  महू में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले पर कांग्रेस ने आज भी विधानसभा में हंगामा किया, कांग्रेस ने इस मामले में जहाँ पुलिस एफ आई आर पर सवाल उठाये वहीं शिवराज सरकार को भी निशाने पर लिया, पूर्व मंत्री एवं महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो मीडिया से बात करते हुए फट पड़ीं, उन्होंने रोते हुए पीड़ित आदिवासी परिवार की पीड़ा बताई और सरकार पर अहंकारी , घमंडी होने के गंभीर आरोप लगाये।

डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने आज फिर विधानसभा में उठाया मुद्दा 

महू मामले को लेकर कांग्रेस आक्रोश से भरी है, क्षेत्रीय विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो कल उस आदिवासी युवती के परिजनों से मिलकर आई और पूरे परिवार को सांत्वना दी, परिजनों ने डॉ साधो को उनके साथ हुई घटना की जो जानकारी दी उसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया और आज विधानसभा में उन्होंने इस मुद्दे पर जमकर सरकार को घेरा।

मीडिया से बात करते हुए फट पड़ीं डॉ साधो, रोते हुए सुनाई घटना 

विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री एवं महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि वो लड़की मेरे क्षेत्र की थी, कल मैं उसके घर गई थी, पिता ने मजदूरी कर बेटी को ग्रेजुएट किया था जिससे कुछ बन सके लेकिन लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ फिर उसकी हत्या कर दी गई, ये जघन्य अपराध है।

पुलिस की एफआईआर पर सवाल, सरकार को बताया घमंडी  

डॉ साधो जब युवती के साथ हुए घटनाक्रम की जानकरी मीडिया को दे रही थी तब उनके आंसू नहीं थम रहे थे, उन्होंने कहा कि गरीबों आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं और ये सरकार घमंड में चूर है, जिसके साथ दुष्कर्म हुआ उसी का चरित्र हनन कर रही है, जो परिवार पीड़ित है उसी पर पुलिस एफ आई आर भी कर रही है ये कहाँ का न्याय है। उनहोंने मांग की परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये और परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये।