आनलाइन ठगी से बचने स्पेशल डीजी ने जारी की एडवाइजरी

special-dg-cyber-cell-issue-advisory

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार आनलाइन ठगी के मामलों पर साइबर सेल द्वारा लगाम लगाई जा रही है। स्पेशल डीजी साइबर पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशों पर साइबर सेल टीम बड़े आनफाइन फ्राड का भांडाफोड़ कर रही है। लेकिन ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए अब खुद डीजी शर्मा ने सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिन चलाई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इन जालसाजों से बचा जा सके। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में डीजी शर्मा द्वारा लिखा गया है कि ‘आज आधुनिक युग में स्मार्ट फोन जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है। विभिन्न बैंकिग एप की मदद से आप पैसों का लेन देन बड़ी आसानी से कर सकते हैं, परंतु सायबर आपराध जगत में कुछ ऐसे वायरस एव मालवेयर आए हैं जो आपके बैंक खातो को चंद मिनटों में खाली कर सकते हैं, जिसके बारे में आप लोगों को जागरूक होना जरूरी है।’


About Author
Avatar

Mp Breaking News