जयंती पर विशेष : “अखंड भारत की आजादी के स्वप्नद्रष्टा नेताजी सुभाष चंद्र बोस”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने का सपना देखकर उसे साकार करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस(Netaji Subhash Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती देश मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज शाम को इंडिया गेट के पास नेताजी की आदम कद प्रतिमा क अनावरण करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार ने  नेताजी के योगदान को समर्पित एक महत्वपूर्ण फैसला भी लिया है। अब से गणतंत्र दिवस समारोह 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से शुरू होंगे।

एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ परिवार भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करता है। हम आपके लिए नेताजी से जुड़े ऐसे पहलुओं को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे आज की पीढ़ी को जानना बहुत जरूरी है।  इसे हम तक पहुंचाया है भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ अशोक कुमार भार्गव ने।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....