सीहोर जिले के चितावलिया हेमा में स्थित कुबेरेश्वर धाम में बीते मंगलवार को रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। यहाँ बिना किसी इंतजाम के लाखों की भीड़ जुटी थी। अचानक रुद्राक्ष वितरण काउंटर पर भगदड़ मच गई और लोग देखते ही देखते एक दूसरे के ऊपर गिर गए, घटना में 4 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
बिना इंतजाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे
कुबेरेश्वर धाम के पंडित की कावड़ यात्रा के एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भारी-भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह रुद्राक्ष वितरण काउंटर पर भगदड़ मच गई, जिसमें श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और कई श्रद्धालु घायल भी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, सीहोर से मामले की जांच कराकर भीड़ प्रबंधन की क्या व्यवस्था थी, घायलों के इलाज में क्या कार्यवाही की गई, मृतकों को क्या आर्थिक सहायता दी गई, इस संबंध में जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।





