भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा( K k mishra ) ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि वह सरकार से डरने वाले नहीं है, भले ही सरकार उन पर कितना भी दबाव बनाए। शनिवार को पीसीसी पहुंचे के के मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ह्विसल ब्लोअर डॉ आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसी मामलें में उन पर भी भोपाल के अजाक थाने में मामला दर्ज किया गया है लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं की गई जबकि डॉ आनंद राय को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जिससे साफ समझ आता है कि यह सरकार की साजिश है।
यह भी पढ़ें… Sidhi News: सीधी मामले पर नाराज शिवराज नाराज बोले,’देश में छवि धूमिल हुई’ एसपी पर गिर सकती है गाज
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले व्यापामं की परीक्षा को लेकर स्क्रीनशॉट (screenshot) वायरल हुआ था जिसमें डा. राय और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने आरोप लगाया था कि यह स्क्रीनशॉट मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM shivraj singh) के ओएसडी मरकाम के मोबाईल फोन के है और पेपर परीक्षा से पहले ही उन तक पहुँच गया था, जिसके बाद ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम(lakshman singh markaam) ने डॉ राय और के के मिश्रा (k k mishra) के खिलाफ राजधानी भोपाल के अजाक थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था, उसी मामलें में क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को नोटिस जारी किया था, लेकिन दोनों ही जवाब देने नहीं पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी और गुरुवार को डॉ राय को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।