भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री की बिजली और किसानों के लिए की गई घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा – कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानों के साथ आम लोगों के लिए संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह ऐतिहासिक कदम है, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं। कोविड काल के दौरान जो बिजली बिल जमा करने में आम उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही थी, इसलिए 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का 6400 करोड़ माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें… बढ़ सकते है दूध के दाम, दुग्ध उत्पादक किसानों का सरकार को अल्टीमेटम
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की संवेदनशील घोषणा का भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बहुत स्वागत करता हूं, मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्ज माफी के विषय में कमलनाथ जी के समय में 2 लाख का कर्ज माफ करने की बात हुई थी, कोई कर्ज माफ नहीं हुआ, हमारे किसान भाई डिफाल्टर साबित हो गए और उसके कारण कर्ज पर कर्ज बढ़ता चला गया, मुख्यमंत्री जिनके बारे में हम हमेशा कहते हैं कि हमारी सरकार, हमारे मुख्यमंत्री, हमारा नेतृत्व किसान हितेषी है, मुख्यमंत्री ने उन किसानों का अतिरिक्त ब्याज माफ करने की घोषणा की है, यह ऐतिहासिक कदम उठाया है मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं, उन किसानों को भी शुभकामनाएं देता हूं।