शिवराज समेत प्रदेश के दिग्गज 16 मार्च को देखेगें “द कश्मीर फाइल्स”

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मंत्री, भाजपा के विधायक और भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवार सहित 16 मार्च को ड्राइव इन सिनेमा में “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखेंगे। यह सभी एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा के अशोका लेक व्यू में रात 8 बजे का शो देखेगें। इस फिल्म में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन  के दर्द को दिखाया है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने रातों-रात प्रसिद्धि बटोरी।

यह भी पढ़ें…. Government Job 2022 : इस सरकारी नौकरी में जल्द करें आवेदन, मात्र 2 दिन शेष 

कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार को दर्शाती “फिल्म द कश्मीर फाइल्स” इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है, मध्य प्रदेश सहित इस फिल्म को कई प्रदेशों की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसमें गुजरात, हरियाणा कर्नाटक शामिल है। गौरतलब है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश के पुलिस के जवानों को अवकाश देने की बात कही है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों को परिवार के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए राज्य के DGP को छुट्टी देने को कहा है।

यह भी पढ़ें…. Election Result 2022: विधायक दल का नेता चुनने भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में कहा था, फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, और उन पर हुए आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है। इसे अधिक से अधिक लोग देखें, इसलिए हमने में मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News