सिंधिया के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस नेता रिंकू मावई पार्टी से बाहर

statement-against-scindia--congress-leader-prabal-pratap-rinku-mawai-out-from-the-congress-

भोपाल/ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रिंकू मावई  को महंगा पड़ा है| पार्टी ने इसे अनुशानहीनता मानते हुए कांग्रेस से बाहर कर दिया है| रिंकू मावई ने एक सभा में नाम लिए बिना ही सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी की थी| जिसका वीडियो वायरल हुआ था| जिसके बाद सिंधिया समथक मंत्री और विधायक ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता रिंकू मावई को पार्टी से बाहर करने की मांग की थी| 

दरअसल,  ग्वालियर के ओहदपुर गांव में हुई एक सभा में कांग्रेस के विधायक रह चुके स्वर्गीय सोबरन सिंह मावई के बेटे प्रबल प्रताप उर्फ रिंकू मावई ने सिंधिया का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। मावई ने यहां तक कह दिया कि सब जानते हैं कि ग्वालियर में  कांग्रेसियों को चुनाव दिल्ली में बैठा एक नेता हरवाता है। मावई ने कांग्रेसियों को हिदायत दी कि वे गुलामी छोड़ दे जिस से ढाई ढाई सौ गाड़ियों का काफिला लेकर चलने वाले नेता खुद उनके घर आकर उनकी पूछ परख करना सीख ले। मावई ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी गुलामी छोड़ दी है और अपनी बिछिया चूड़ी और सिंदूर चंबल नदी में बहा दिए हैं। मावई ने जिस समय सभा को संबोधित किया कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिह भी वहां मौजूद थे।  इस सभा का वीडियो वायरल हुआ था| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News