ACS मोहम्मद सुलेमान का बयान- स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीज गिनता है लाशे नहीं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान का चौकाने वाला बयान सामने आया है, उन्होंने प्रदेश में कोरोना में मौतों को लेकर बयान दिया है। एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि उनके विभाग यानि स्वास्थ्य विभाग का काम लाशों को गिनना नहीं है।

यह भी पढ़ें… रिश्वत लेते रंगे हाथों रेंजर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले साल मध्य प्रदेश में भी मरने वालों की संख्या को लेकर आरोप लगा था कि सरकार ने आकंडे कम दर्शाए है, जबकि मौत का यह आकंडा कही ज्यादा है, इसी को लेकर एसीएस मोहम्मद सुलेमान से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा किसी भी चीज को छिपाने का मकसद नहीं था। ये सच्चाई है कि स्वास्थ्य विभाग डेडबॉडी की गिनती नहीं करता, बल्कि सिर्फ मरीजों की गिनती करता है। डेथ का रजिस्ट्रेशन दूसरा विभाग करता है। उस समय यह हो रहा था कि सवाल गलत जगह पूछा जा रहा था, इसलिए जवाब भी गलत आ रहा था। ये उस समय का चैलेंज था। यह बयान एसीएस मोहम्मद सुलेमान लिटरेचर फेस्टिवल में दिया है जहां रविवार को वह आईएएस तरुण पिथोड़े की बुक पर डिस्कशन करने पहुंचे थे। तरुण पिथोड़े ब्यूरोक्रेट के साथ ही लेखक भी हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur