भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हिंदू नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है, उन्होंने कहा कि आज से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो रही हैं सभी त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाए जा रहे हैं सभी त्योहार सद्भावना के साथ मनाए जाएं यही सभी से अपील है।
यह भी पढ़ें… Indian Army Recruitment: स्टेनो और MTS पदों पर निकली भर्ती, अच्छी सैलरी, जाने पात्रता
वही मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में हम चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम कर रहे हैं, किडनी ट्रांसप्लांट भी गांधी मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक किया गया, अन्य ऑर्गन के ट्रांसप्लांट भी किए जा सके इसके लिए भी काम किया जा रहा है बॉन मेरो ट्रांसप्लांट की शुरुआत करने जा रहे हैं प्राइवेट जगहों पर लाखों रुपए खर्च होते हैं इसके लिए अब शासकीय मेडिकल कॉलेज में बॉन मेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं आए, मेडिकल कॉलेज में रिसर्च का भी काम किया जा रहा है जिससे असाध्य रोगों का इलाज संभव हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… Share Market : इन शेयरों ने कराया बड़ा मुनाफा, जानिए इनके बारे में
इसके साथ ही मंत्री सारंग ने मुरैना मेडिकल कॉलेज में नकल का मामला सामने आने के बाद इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है, उन्होंने कहा कि ऐसे मामलें बेहद गंभीर है ,ऐसे में ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाए इसके जांच के निर्देश दिए जाएंगे। वही प्रदेश में नई शराब नीति पर उन्होंने कहा कि एक भी नई शराब की दुकानें नहीं खोली हैं रहवासी क्षेत्र, धार्मिक स्थल, स्कूल कॉलेज के पास शराब की दुकानें नहीं होंगी इसके निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं। ऐसे में सरकार को प्रदेश की जनता की चिंता है इसलिए नई दुकानें नहीं खोली जा रही है और साथ ही तय स्थानों पर ही यह दुकाने चलेगी।