MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का भोपाल में शुभारंभ, निकाली गई जन-जागरूकता रैली

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
अभियान के अंतर्गत नगरीय पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखना, नशा करने वालों को समझाइश देना तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति एक मजबूत संदेश देना है।
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का भोपाल में शुभारंभ, निकाली गई जन-जागरूकता रैली

भोपाल में भी नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान की शुरुआत हो गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार “नशे से दूरी- है जरूरी” 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत 15 जुलाई को आयुक्त कार्यालय सभागार से ज़न जागरूकता रैली निकाली गई।

दिलाई शपथ 

“नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी तथा पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली के पहले कमिश्नर मिश्र द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने तथा समाज को भी इससे दूर रखने हेतु शपथ दिलाई गई।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद 

इस अवसर समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा स्कूली छात्र- छात्राएं, नगर रक्षा समिति, शक्ति समिति, सृजन के बालक-बालिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के विरुद्ध चेतना फैलाना एवं नशा मुक्ति के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करना है। उक्त रैली का शुभारंभ कमिश्नर कार्यालय से किया जाकर राजभवन तिराहे होते हुए रोशनपुरा चौराहे पहुंची उपरांत वापस राजभवन तिराहे पर समाप्त हुई।

अभियान की मुख्य विशेषताएं

अभियान के अंतर्गत नगरीय पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखना, नशा करने वालों को समझाइश देना तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति एक मजबूत संदेश देना है। 15 दिवसीय अभियान के दौरान शैक्षणिक संस्थानों, शहरी बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद, पंपलेट वितरण, वीडियो प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शन जैसे माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी। अभियान में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों एवं जागरूक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।