Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

‘क्रिप्टो करेंसी’ के जरिये ठगने वाले को STF ने दबोचा, 22 देशों में मिला जालसाजी का जाल

STF-caught-fraud-who-cheating-through-'crypto-currency'-in-22-countries-

भोपाल।

मध्य प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने प्लस गोल्ड यूनियन क्वाइन (पीजीयूसी) क्रिप्टाे करंसी के जरिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले आस्ट्रेलिया के नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है। यह कार्रवाई मप्र साइबर पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी के निर्देश पर की गई है।खास बात तो ये है कि पुलिस ने जिस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है वह मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है और काम के सिलसिले में आस्ट्रेलिया चला गया था जहां वह लोगों को पीजीयूजी से अपना शिकार बनाता था।

About Author
Avatar

Mp Breaking News