बांदकपुर एवं पथरिया स्टेशनों पर मिलेगी तीन ट्रेनों को स्टॉपेज की सुविधा

MP rail news

RAIL NEWS : रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तीन जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का जबलपुर मंडल के बांदकपुर एवं पथरिया स्टेशन पर छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव किया गया है।

यह रहेगा शेड्यूल 
1- गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कमायनी एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। एलटीटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 08:53/08:55 बजे एवं बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:42/01:44 बजे होगा।
2- गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:23/00:25 बजे एवं भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:03/01:05 बजे होगा।
3- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान 03:08/03:10 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 07:02/07:04 बजे होगा।
4- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान 03:53/03:55 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान प्रातः 06:14/06:16 बजे होगा। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News