नगर निगम का सख्त एक्शन, सिंगल यूज प्लास्टिक के भंडारण और निर्माण के दौरान ग्रीन नेट न लगाने वालों पर लगाया जुर्माना

निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने और साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए 172 प्रकरणों में 01 लाख 09 हजार 600 रुपये का स्पॉट फाईन, जुर्माना वसूल किया।

Published on -

BHOPAL NEWS : नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। निगम के जोन क्रमांक 15 के अमले ने रविवार को जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर जुर्माना लगाया।

इन कारणों से लगाया जुर्माना 

ग्रीन नेट लगाए बिना भवन निर्माण करने, प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण करने वाले, सीवेज पानी का नालियों में छोड़ने तथा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु दुकानों पर डस्टबिन न रखने वालों सहित अन्य प्रकार से स्वच्छता के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने और साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए 172 प्रकरणों में 01 लाख 09 हजार 600 रुपये का स्पॉट फाईन, जुर्माना वसूल किया और नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी।

इन इलाकों में की गई कार्रवाई 

जोन क्र. 15 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने रविवार को इन्द्रपुरी, सोनागिरी, आनन्द नगर, पिपलानी आदि क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवन में ग्रीन नेट न लगाने, कॉरीडोर में अतिक्रमण करने, प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण करने वालों के साथ ही खुली नालियों में सीवेज छोड़ने, सड़क पर पानी बहाने, बिना अनुमति बैनर आदि लगाकर सम्पत्ति विरूपण करने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु दो डस्टबिन न रखने वालों तथा मिक्स कचरा देने, सार्वजनिक स्थलों पर गुटका थूकने, पालतु कुत्तों को खुले में घुमाकर गंदगी कराने वालों, खुले में मूत्र त्यागने वालों तथा जल स्त्रोतों में कचरा फैंकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की और 172 प्रकरणों में 01 लाख 09 हजार 600 रुपये का स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही की। निगम अमले ने समझाइश भी दी कि शहर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु नियमों का पालन करें और नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News