भोपाल। मध्य प्रदेश की रादधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ छात्र लामबंद हो रहे हैं। शहर के अलग अलग इलाकों में केंद्र सरकार के इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एनआरसी एंड सीेएए के बैनर तले मैनिट कॉलेज विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने संविधान बचाने की शपथ ली। इस दौरान छात्रों ने इंकलाबी नारे भी लगाए।
एनूल यकीन ने बताया कि, मैनिट कॉलेज चौराहे पर भोपाल के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने संविधान बचाने का संकल्प लिया। इसके अलावा छात्रों ने धर्म की राजनीति, सीएए, एनआरसी, एनपीआर का भी विरोध किया। इसके अलावा छात्रों ने लोगों के बीच जाकर उन्हें कानून की बारिकियों के बारे में भी बताया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।