स्टूडेंट्स दिखाएंगे फन, टीचर्स-स्टॉफ होंगे शामिल, केम्ब्रिज स्कूल का दो दिनी स्पोर्ट्स मीट

भोपाल। स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ शरीर की जरूरत होती है और स्वस्थ शरीर के लिए स्पोर्ट्स की गतिविधियों का साथ होना जरूरी है। स्कूली बच्चों के साथ इन गतिविधियों में अभिभावकों के अलावा शिक्षक औऱ स्कूल स्टॉफ भी शामिल हो तो नजारा देखने लायक बन सकता है। इसी धारणा के साथ राजधानी के सबसे पुराने निजी स्कूल कैम्ब्रिज ने दो दिन स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया है। स्कूल के अध्यक्ष अंजुम रेहमान ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल स्टॉफ के लिए 22 जनवरी से शुरू होने वाले ये स्पोर्ट्स कार्यक्रम आरिफ नगर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इन सभी प्रतिस्पर्धाओं में स्कूल के निचले स्टॉफ आया बाई, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि को भी शामिल होने की ताकीद और अनिवार्यता की गई है। इस कवायद के जरिए स्कूल से जुड़े हर स्टॉफ में संस्थान के प्रति अपनेपन का अहसास जगाने की मंशा आगे रखी गई है।

दो दिन में होंगी कई स्पर्धा
22 और 23 जनवरी को होने वाली खेल प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें नर्सरी से आठवीं कक्षा के जूनियर बच्चों के लिए टॉफी रेस, बनाना रेस, ऑफ टू मार्केट, बैलून रेस, लँगड़ी रेस, मेंढक रेस, बैलेंस रेस, ग्लास रेस के अलावा 50, 100 और 200 मीटर की रेस शामिल हैं। इसी तरह सीनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिता में 200 मीटर रेस, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल, मेहंदी, रंगोली, गायन, चित्रकला, स्किपिंग, रिले रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, पज़ल गेम, पंजा कुश्ती, कबड्डी आदि खेल शामिल रहेंगे। इसके अलावा टीचर्स के लिए म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर रेस, जलेबी रेस आदि खेल होंगे। जबकि स्टॉफ के लिए मटकी फोड़ और म्यूजिकल चेयर जैसे गेम्स को शामिल किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News