एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सफल आयुर्वेदिक सर्जरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) के कोलार रोड स्थित एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल (L.N. Ayurved College & Hospital) में लगातार रोगियों का विश्वास एवं रुझान बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां पर शल्य चिकित्सा नेत्ररोग, नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, बाल रोग व पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से मरीजों के सफल उपचार किए जा रहे हैं। और इसी कड़ी में शल्य विभाग के चिकित्सक डॉ स्वाति जैन, डॉ निर्मला सावरकर, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉक्टर आदिल खान के कुशल निर्देशन में शल्य कर्म सर्जरी द्वारा जटिल रोगों जैसे बवासीर (piles), भगंदर (Fistula), परिकर्तिका (Fissure), गुदागत फोडा (Perianal abscess), नासुर (sinus) की सफलता की जा रही है।

यह भी पढ़ें… Rajgarh: इस वजह से कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने लटका दिया फांसी के फंदे पर !

हाल ही में जटिल भगंदर व्याधि की शल्य चिकित्सा आयुर्वेद की प्रसिद्ध विद्या क्षारसूत्र बंधन विधि द्वारा की गई । जिसमें टेक्नीशियन कपिल बाघ एवं नर्सिंग स्टाफ विजय परमार व प्रतिमा का भी सहयोग रहा है। शल्य विभाग की इस उपलब्धि का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सपन जैन व निर्देशक डॉ विशाल शिवहरे ने शल्य विभाग को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। व रोगियों से अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सा लाभ लेने हेतु अपील की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur