MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

समर स्पेशल ट्रेन : नागपुर-गया ट्रिप स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशनों पर ठहराव

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
रेल यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
समर स्पेशल ट्रेन : नागपुर-गया ट्रिप स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशनों पर ठहराव

BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01203/01204 नागपुर-गया-नागपुर एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 01-01 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी का शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 01203 नागपुर-गया स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 मई 2025 को नागपुर स्टेशन से दोपहर 15:40 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात 20:40 बजे, जबलपुर रात्रि 23:40 बजे, अगले दिन सतना 02:15 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 20:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। (01 ट्रिप)

वापसी का शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 01204 गया-नागपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 मई 2025 को गया स्टेशन से रात 23:45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सुबह 11:45 बजे, जबलपुर दोपहर 14:55 बजे, इटारसी 19:15 बजे पहुँचकर,अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मध्य रात्रि 00:45 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। (01 ट्रिप)

ठहराव

नरखेड जंक्शन, पांढुरना,आमला, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर सकते हैं।