BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07311/07312 वास्को-द-गामा-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-वास्को-द-गामा के मध्य 09-09 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है।
वास्को-द-गामा से मुजफ्फरपुरजंक्शन समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 07311 वास्को-द-गामा से मुजफ्फरपुर जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 02 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को वास्को-द-गामा स्टेशन से सायं 16:00 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन इटारसी दोपहर 15:45 बजे, जबलपुर रात 20:00 बजे, कटनी 21:20 बजे, सतना 23:00 बजे, पहुंचकर और तीसरे दिन सुबह 12:30 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी का शेड्यूल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07312 मुजफ्फरपुर जंक्शन से वास्को-द-गामा समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 05 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्टेशन से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन सतना मध्य रात्रि 03:05 बजे, कटनी 04:40 बजे, जबलपुर सुबह 06:00 बजे, इटारसी सुबह 10:40 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन दोपहर 14:55 बजे वास्को-द-गामा स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट’
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में मडगांव, थिविम, सावंतवाडी रोड, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइड प्राप्त कर सकते हैं।