MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

दतिया-शिक्षक कर रहा बच्चियों से गलत हरकत, डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा पा रही बच्चियां, कलेक्टर,एसपी और DEO को नोटिस

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक बच्चियों को कक्ष में बंद कर लेता है और दो-दो घंटे तक बाहर नहीं निकलता है और गलत हरकतें करता है।
दतिया-शिक्षक कर रहा बच्चियों से गलत हरकत, डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा पा रही बच्चियां, कलेक्टर,एसपी और DEO को नोटिस

notice issued to collector riwa and DEO

BHOPAL NEWS :  दतिया जिले के ग्राम चक रामसागर के माध्‍यमिक स्‍कूल में बच्चियों से शिक्षक द्वारा गलत हरकत करने से करीब डेढ़ माह से छात्राओं के स्‍कूल नहीं जाने का मामला सामने आया है।

बच्चियाँ नही जा पा रही स्कूल 

स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक बच्चियों को कक्ष में बंद कर लेता है और दो-दो घंटे तक बाहर नहीं निकलता है और गलत हरकतें करता है। इस कारण पिछले डेढ़ महीने से बच्चियों स्कूल नहीं जा पा रही है। स्कूल में बच्चियों के साथ हो रही गलत हरकतों और असुरक्षा के कारण वह शिक्षा का अधिकार – मौलिक/मानव अधिकार से वंचित रह रही है।

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया से मामले की जांच कराकर स्‍कूलो में सुरक्षित वातावरण के साथ ही उचित पर्यवेक्षण की नियमित व्यवस्था, बच्चों से नियमित परामर्श और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।