बच्चों को पढ़ाने खुद इंग्लिश में निपुण होंगे शिक्षक

Teaching-children-to-be-proficient-in-English-itself

भोपाल। आदिवासी विभाग द्वारा विभागीय स्कूलों में बच्चों को इंग्लिश विषय में निपुण बनाने के लिये पहल की गई है। इसके लिये इन विद्यालयों के इंग्लिश टीचर्स को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इंग्लिश टीचर्स के प्रशिक्षण के लिये मॉडयूल तैयार करने के लिये आज प्रशासन अकादमी में नीड बेस वर्कशॉप हुई, जिसमें इंग्लिश एण्ड फॉरेन लेंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के रिसोर्स पर्सन जयाराजू एस. ने मॉडयूल को स्वरूप दिया।   मॉडयूल के मुताबिक कार्यशाला में इंग्लिश के 50 टीचर्स को टॉस्क दिया जायेगा, जिससे उनको इंग्लिश पढ़ाने में होने वाली कठिनाइयों का पता लगाया जा सके। मॉडयूल के अनुसार ही इंग्लिश टीचर्स का प्रशिक्षण होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News