Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

तकनीकी अतिथि विद्वानों ने मांगा फिक्स मानदेय

BHOPAL NEWS : पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के 400 रुपए प्रति लेक्चर में कार्य कर रहे अतिथि व्याख्याताओं ने मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा है। इन अतिथि व्याख्याताओं  का आरोप है कि मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ने कैबिनेट प्रस्ताव पास कराया है किंतु अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को रोका हुआ है। अतिथि व्याख्याताओं  की माने तो  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में कैबिनेट निर्णय के द्वारा 18 जनवरी 2022 को ही पूर्व कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को फिक्स-मानदेय हेतु 2004 से चली आ रही शोषणकारी और अन्याय पूर्ण कालखंड व्यवस्था को समाप्त कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद इसका लाभ अतिथि व्याख्याताओं को नहीं मिल रहा है।

न्यायालय ने फिक्स मानदेय के लिए बोला किंतु महाधिवक्ता के अभिमत से पुरानी नीति लागू की


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj