Fri, Dec 26, 2025

भोपाल के बैरागढ़ में लुटेरों का आतंक, महिला के हाथ से कंगन उतरवाकर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भोपाल के बैरागढ़ में लुटेरों का आतंक, महिला के हाथ से कंगन उतरवाकर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal News : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका एक ताजा मामला गिदवानी पार्क से सामने आया है, जहां एक महिला मंदिर से वापस घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे वहां पहुंचे और महिला की आंखों में धूल छिड़ककर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

2 लाख रुपये बताई जा रही कंगन की कीमत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संत नगर के आरा मशीन रोड पर रहने वाली महिला दीप्ति सभनानी मंदिर से करीब 7 बजकर 15 मिनट पर घर वापस लौट रही थी, तभी कुछ बाइक सवार वहां पहुंचकर महिला के हाथ में पहने कंगन उतरवाकर वहां से फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला लेकिन लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। बता दें कि इस घटना से महिला के हाथ में सूजन भी आ गई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

लुटेरों पर सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि संत नगर में अपराध का ग्राफ आए दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे उपनगर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बैरागढ़ की सामाजिक संस्थाएं आने वाले दिनों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर चोर और लुटेरों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।

रवि कुमार, भोपाल