Fri, Dec 26, 2025

फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, निकाला जुलूस

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:

JABALPUR NEWS : जबलपुर पुलिस की नाक में दम करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। आरोपी का नाम तरूण पटेल है जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके घर से लेकर थाने तक 2 किलोमीटर पैदल लेकर आई। आरोपी तरूण के अपराधों को देखते हुए एसपी ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप हैं

पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी रास्ते भर बोलते आ रहा था कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप हैं। दरअसल रांझी में रहने वाला शातिर बदमाश तरुण पटेल के खिलाफ मारपीट, धमकाना, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे कि पुलिस ने पकड़ने के लिए कई बार छापा भी मारा पर वह फरार हो जाता था। रांझी पुलिस ने तरूण पटेल को गिरफ्तार करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ रांझी सहित कई थानों में गंभीर मामले दर्ज थे, जिसके कारण SP ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। शातिर बदमाश के पास पुलिस को विस्फोटक बम भी मिलें है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट