मिशन 2019 : मप्र के इन धुरंधरों पर भाजपा-कांग्रेस की उम्मीदों का दारोमदार

The-big-challenge-to-win-the-elections-for-these-BJP-leaders

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21  और कांग्रेस ने 22  सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। वर्तमान में बीजेपी के पास 26  तो कांग्रेस के 3 सीटे है।एमपी में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है और  अब वो लोकसभा चुनाव में विन 29  का लक्ष्य लेकर चल रही है।इसके लिए कांग्रेस ने कई नए चेहरों को मैदान में उतारा तो उन दिग्गजों को भी वापस मौका दिया है जो पिछला चुनाव जीतते जीतते हार गए।  वही दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हुई बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी सीटे बचानी में जुटी हुई है। 26  सीटों पर फिर से दबदबा बना पाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि जीत के लिए बीजेपी ने कई वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है और नए उम्मीदवारों को मौका दिया है, वही सालों से जीत का परचम लहराने वाले दिग्गजों को फिर मैदान में उतारा है।

इसमें खास बात तो ये है कि इस बार कांग्रेस ने सात उन दिग्गजों को मैदान में उतारा हैं जो हारी बाजी जीतने की आस पैदा करते हैं। वहीं भाजपा ने सात उन दिग्गजों को मैदान में उताराहैं जिनका सालों से राजनीति में सिक्का चल रहा है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के लोकप्रिय और जनाधार वाले नेता माने जाते हैं। कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार उनके खाते में 20  से ज्यादा सीटे आएगी।इस बार केवल कांग्रेस-बीजेपी ही नही बल्कि इन दिग्गजों की भी साख दांव पर लगी हुई है। अगर एक भी मौका छूटता है कि इनका राजनैतिक करियर खत्म हो सकता है, वही जीते तो पार्टी और संगठन में इनका कद और पद बढ़ना तय है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News