Tue, Dec 30, 2025

भोपाल पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हुआ मुजरिम, अब जगह-जगह दी जा रही दबिश

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भोपाल पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हुआ मुजरिम, अब जगह-जगह दी जा रही दबिश

Bhopal News : भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब एक मुजरिम पुलिस को चमका देकर भाग गया। जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कल बैरागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था जो कि सिहोर जेल से प्रोडक्शन वारंट में लाया गया मुजरिम था। जिसपर बासौदा, विदिशा, सीहोर और भोपाल में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है।

जगह-जगह दी जा रही दबिश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी इससे पहले सिहोर जेल में बंद था जो कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर का रहने वाला है। बता दें कि इसपर काफी लंबे समय से मामला दर्ज है। वहीं, आज सुबह वह संत्री को चकमा देकर थाने से भाग गया। फिलहाल, भोपाल पुलिस द्वारा सीहोर, ग्यारसपुर सहित अन्य जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है।