Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

धार्मिक आयोजन में क्रूरता की पराकाष्ठा, बर्फ के शिवलिंग पर पैर और पंख बांधकर कबूतर बिठाए

Bhopal – Pigeon Sit on The Ice Shivling : मध्यप्रदेश की राजधानी में महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे शहर भर में धार्मिक आयोजन हुए, लेकिन नेहरू नगर चौराहा स्थित पलकमति परिसर के पास हुए धार्मिक आयोजन ने सवाल खड़े कर दिए, दरअसल यहाँ आयोजकों ने क्रूरता की सराई हदे सिर्फ इसलिए पार कर दी कि यहाँ आने वाले श्रद्धालु इनकी झांकी देखकर तारीफ किए बिना ना लौटे, यहाँ आयोजको ने बर्फ के शिवलिंग बनाए और इस शिवलिंग पर दो कबूतर बैठाए गए, यह कबूतर असली और जिंदा थे, हालांकि बर्फ का शिवलिंग था तो कबूतर इस पर बैठ नहीं सकते थे, आयोजकों ने इन कबूतरों के पैरों और पंखों को टेप से बांधकर इन्हे बर्फ के शिवलिंग पर बैठा दिया। घंटों इन्हे इस तरह ही बर्फ के शिवलिंग पर रखा गया। लोगों को आकर्षित करने के लिए झांकी के आयोजकों ने यह कारनामा किया था। आयोजन समिति में एक भी शख्स ने इस काम का विरोध नहीं जताया और सभी बस श्रद्धालुओ को लुभाने में लगे रहें।

पशु प्रेमी की पड़ी नजर 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur