AXIS BANK का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल सायबर पुलिस ने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 आरोपियों को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया है। दरअसल रोशन वर्मा निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि 5 अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया और क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पाइंट रिडीम करने के नाम पर फरियादी से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 99,928/- रुपये की धोखाधडी की गई। शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें… भोपाल के करोंद में अतिक्रमण हटाने के दौरान कांग्रेस नेता का जमकर हंगामा

भोपाल सायबर क्राइम पुलिस की टीम द्वारा मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामलें की तहकीकात की तो तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गुरुग्राम से काॅल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 05 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीगणों से अपराध में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड एवं 15 एटीएम कार्ड जप्त किये गये है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur