एक और वचन पूरा करने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव

भोपाल।
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सवाल उठाए जाने के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार द्वारा एक के बाद एक वचनों को पूरा करने की तैयारियां तेज हो गई है।अब कांग्रेस के वचन-पत्र के वादों को पूरा करने की समीक्षा के लिए जीएडी मंत्री डा. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने छह बड़े निर्णय किए है। इसमें युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाया गया । खास बात ये है कि ये बड़े फैसले ऐसे समय पर लिए गए है जब वचनों को पूरा ना करने को लेकर सिंधिया सरकार से नाराज चल रहा है। सियासी गलियारों में इन दोनों बातों को जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, अब सरकारी नौकरी के लिए उम्र-सीमा में सामान्य वर्ग को दो साल और अजा व जजा वर्ग को 5 साल की छूट देना तय किया गया है। जिसके तहत सामान्य एवं ओबीसी के उम्मीदवार वर्दीधारी पदों के लिए 35 और गैर वर्दीधारी पदों के लिए 42 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे। अभी क्रमश: 33 और 40 साल आयुसीमा तय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें पांच साल अतिरिक्त छूट दी जाएगी। परीक्षा फीस में 25 फीसदी की रियायत भी दी जाएगी। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।समिति ने सरकारी सेवाओं के लिए साक्षात्कार देने के लिए आने-जाने वाले सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को ट्रेन में द्वितीय श्रेणी और बस का पूरा किराया देने पर सहमति दी है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ अजा-अजजा वर्ग को दी जा रही थी। उन्हें अब भी लिखित परीक्षा में आने-जाने के लिए पूरा किराया दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News