राज्यपाल ने ADGP डी.सी. सागर को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए किया सम्मानित

आईपीएस डीसी सागर ने मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शहडोल संभाग में भयमुक्त , स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वरचित स्लोगनों से मतदाताओं को जागरूक किया।

BHOPAL NEWS : 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, डी. सी. सागर को मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शहडोल जोन, संभाग में सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट व्यावसायिक कार्य किये जाने हेतु महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश ने सम्मानित किया है।
स्वरचित स्लोगनों से मतदाताओं को जागरूक किया
एडीजीपी डी.सी. सागर ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शहडोल संभाग में भयमुक्त , स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वरचित स्लोगनों से मतदाताओं को जागरूक किया। उनके प्रमुख स्वारचित स्लोगन इस प्रकार हैं –
1. मतदान एक संवैधानिक अधिकार, भयमुक्त् करो इसे स्वीकार.
2. लोकतंत्र का एक ही मंत्र, मतदान करो होकर स्वतंत्र..
3. लोकतंत्र की एक ही अर्जी, मतदान में हो अपनी मर्जी…
.4. संविधान का हूँ मैं नायक, मेरा वोट बने निर्णायक….
5. मतदान एक संवैधानिक अधिकार, लोकतंत्र का सही हथियार….
6. अपने मत से करो मतदान, यही सिखाता है संविधान…
7. वोट डालेंगे, आंधी आये या तूफान, संविधान का करेंगे सम्मान…
जन-जागृति के लिए रैलियां
शहडोल संभाग में मतदाताओं के भयमुक्त  होकर अपने मतदान के संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने के लिए गांवों एवं शहरों में जनता से सीधा संवाद कर प्रोत्साहित किया गया। स्वरचित स्लोगनों के पम्पलेट्स, बैनर एवं पट्टिकाओं के साथ रैलियां निकाली गईं और स्लो‍गनों का उच्चारण एवं विचारण जनता के बीच में नुक्कड़ सभाओं एवं रैलियों में किया गया। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में भी मतदान के प्रति जन-जागृति के लिए रैलियां निकाली गईं।
शहरों एवं गांवों में जनता से यह भी अपील
जनता में पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत करने के लिए पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया और जनता को को आश्वरस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन सदैव सतर्क एवं मुस्तैद है। शहरों एवं गांवों में जनता से यह भी अपील की गई कि प्रत्ये्क मतदाता, मतदान दिवस को एक लोकतांत्रिक महापर्व मानते हुए भयमुक्ति होकर हर्षोल्लास के साथ मतदान के संवैधानिक अधिकार का उपयोग करें। एडीजीपी शहडोल ज़ोन द्वारा रेंज के डीआईजी, जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, सीईओ तथा सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल के साथ एरिया डॉमिनेशन एवं कॉन्फीडेंस बिल्डिंग एक्‍सरसाईज के लिए अनेक स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।परिणामस्वरूप, मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह रहा और चुनाव शांतिपूर्ण रहा, जिससे विधानसभा चुनाव-2023 में मतदाताओं का मतदान प्रतिशत वर्ष 2018 की तुलना में 1.78% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र धूपखेड़ा में 100%, हथपुरा में 98% मतदान प्रतिशत रहा। इसी प्रकार, बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों  – मझगवां, लगवारी और चिरहुला में भी 97% मतदान हुआ। यह एक सामूहिक प्रयास था, जिसके लिए एडीजीपी डी.सी. सागर ने सभी को बधाई दी।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News