Sat, Dec 27, 2025

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 10 हजार के इनामी आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
आरोपी लोगो को क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने का झांसा देता था। यह कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगो को कॉल करते है साथ ही क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के नाम पर लोगो से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते थे।
कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 10 हजार के इनामी आरोपी को  सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

BHOPAL NEWS : क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के नाम पर कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 04 साल से फरार 10000/- रुपये के ईनामी सरगना को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगो को क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने का झांसा देता था। यह कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगो को कॉल करते है साथ ही क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के नाम पर लोगो से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते थे।

यह था मामला 

फरियादी डॉ देवप्रिय शुक्ल निवासी भोपाल ने शिकायत दर्ज कारवाई कि 12/08/2020 को किसी अज्ञात का कॉल आया जिसने स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बतायाl कॉल करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी एवं लेकर कुल 3,61,999/-रुपये की धोखाधड़ी की गई l शिकायत आवेदन एवं तकनीकी जॉंच मे आये तथ्यी के आधार पर अपराध क्रमांक 39/2021 धारा 419,420,403,120B भा.द.वि. 66 डी आई.टी. एक्ट का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।

ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम 

आरोपी के द्वारा लोगो को भारतीय स्टेट बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बन कर कॉल किया जाता है एवं क्रेडिट कार्ड बंद (ब्लाक) करने के नाम पर क्रेदिता कार्ड की जानकारी एवं OTP लेकर धोखाधड़ी की जाती है l आरोपी लोगो को क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर OTP प्राप्त कर लेते है l क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ीपूर्बक पैसा निकालने के बाद आवेदक का मोबाइल नंबर ब्लाक कर देते है। सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी शातिर प्रवृति का होने से बार–बार स्थान परिवर्तित करता रहा एवं गिरफ़्तारी से बचता रहा l साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम के द्वारा लगातार प्रयास के बाद आरोपी सैयद परवेज हाशमी निवासी उत्तम नगर दिल्ली की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन, 04 सिम कार्ड, 01 ATM कार्ड, 01 wifi – राऊटर जप्त किये गये है।

नोट- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।