बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर निकालकर ले जाने का मामला, आयोग ने CMD को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ट्रांसफार्मर निकालकर ले जा रहा है। भोपाल के कई इलाकों में बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर निकाल लिया।

Madhya Pradesh State Human Rights Commission Notice To CMD : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी से सोमवार को आवेदक विधायक आरिफ अकील द्वारा भेंटकर भोपाल के मजदूर नगर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर को विद्युत कंपनी द्वारा निकालकर ले जाने से गरीब और मजदूर तबके के उपभोक्ताओं को हो रही भारी कठिनाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कुछ दस्तावेज  भी आयोग को दिये हैं। मामले में आयोग ने मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मध्य क्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 13 फरवरी 2023 तक प्रतिवेदन देने को कहा है।

आयोग ने मांगा जवाब

आयोग ने यह भी प्रतिवेदन मांगा है कि विद्युत चोरी के मामले अधिक होने और विद्युत बिलों की अत्यधिक राशि बकाया होने से संबंधित त्रुटिकर्ता उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे विद्युत उर्जा के उपभोक्ता, जो ऐसे ट्रांफार्मर से प्राप्त विद्युत कनेक्शन के संबंध में नियमित रूप से अपने बिलों का भुगतान कर रहे थे, वे भी ट्रांसफार्मर निकाल लेने के कारण विद्युत उर्जा के उपयोग से वंचित हो गये, अतः ऐसे सद्भावी उपभोक्ताओं को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है, यह भी स्पष्ट किया जाये।

निकाल रहे ट्रांसफार्मर 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं। बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ट्रांसफार्मर निकालकर ले जा रहा है। भोपाल के कई इलाकों में बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर निकाल लिया जबकि जो लोग समय पर बिजली बिल भरते है अब वह खासे परेशान हो रहे है।