Bhopal youth cheated by Facebook friend : भोपाल में एक युवक के साथ दोस्ती के बाद गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, खास बात यह है कि आरोपी विदेशी है, इस पूरे मामलें में पीड़ित युवक आरोपी को लड़की समझकर बातचीत करता रहा लेकिन जब सच सामने आया तो आरोपी लड़का निकला बल्कि नाइजीरियन नागरिक निकला।
भारी पड़ी फैसबुक पर दोस्ती
भोपाल के एक युवक को विदेशी युवती से फेसबुक पर दोस्ती भारी पड़ गई, भोपाल के इस युवक ने फेसबुक पर जब एक विदेशी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखी तो फौरन एक्ससेप्ट कर ली, फिर युवक और युवती में बातचीत शुरू हो गई, युवती ने बताया कि वो इंग्लैंड में रहती है और विधवा है उसके पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है, उसने बताया कि पति की मौत के बाद से वह बेहद दुखी है, भोपाल का यह युवक इस युवती की बातों में आ गया और दोनो के बीच लगातार बातचीत होने लगी, इसी बीच लड़की ने उसे बताया कि वो युवक के लिए कुछ गिफ्ट भेजना चाहती है, और इसके लिए उसे कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी,युवक इस विदेशी युवती के झांसे में आ गया। कुछ दिनों बाद युवक के पास दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम विभाग के अधिकारी का फोन आया और उसे बताया गया कि उसके लिए समान आया है, जिसे वह कस्टम ड्यूटी चुकाकर ले जाये, युवक को डराया धमकाया गया कि अगर उसने कस्टम ड्यूटी नही चुकाई तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, युवक डर गया और उसने करीबन ढाई लाख रुपये कस्टम अधिकारी के खाते में डाल दिये, जिसके बाद युवक ने जब विदेशी युवती को फोन किया तो युवती ने उसका फोन उठाना बन्द कर दिया, तब युवक को समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है, युवक् ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच में की। इसके बाद जब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जो खुलासा हुआ उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, विदेशी युवती, युवक निकला और वो भी नाइजीरिया का, जांच में सामने आया कि नाइजीरिया की यह गैंग इसी तरह लोगो को ठगती है। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में जब दिल्ली में छापेमारी की तो पता चला कि वह नाइजीरिया भाग गया है, इसके बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, वही पुलिस अब पता लगा रही है कि आरोपियो ने कितने लोगों को ठगा है।