Mon, Dec 29, 2025

कमलनाथ को झूठ बोलने का शगल-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
कमलनाथ को झूठ बोलने का शगल-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। महाकाल कॉरिडोर को कमलनाथ सरकार के समय प्रस्तावित किए जाने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कहा कि कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है, जैसे किसानों को बोला 2 लाख कर्ज देंगे पर एक को भी नहीं दिया। 4 हजार का बेरोजगारी भत्ता घर बैठे देंगे। ऐसा भी कुछ नहीं किया। कमलनाथ जी से प्रार्थना है कि कम से कम महाकाल को तो बख्श दें।

यह भी पढ़ें…. Mahakal Lok : करीब सवा महीने में बनाया गया महाकाल गान, 108 कलाकारों के साथ 21 ब्राह्मणों ने दी आवाज

इनके समय में महाकाल कॉरीडोर का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था फिर जब 2020 में शिवराज फिर से आए तब फिर इसको विस्तारित किया। साथ ही उन्होंने महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर कहा कि दिव्यता, भव्यता और आध्यात्मिकता का सम्मिश्रण आज पौराणिक शहर उज्जैन में हो रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करके जनता को समर्पित करने आ रहे हैं।