‘भीलवाड़ा मॉडल’ अपनाकर कोरोना क्राइसिस से निपटेगी प्रदेश सरकार!

भोपाल

राजस्थान का भीलवाड़ा जिला कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले में देश के सामने एक नज़ीर बन गया है। मार्च के तीसरे और चौथे सप्ताह में भीलवाड़ा में जब एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए तो ऐसा लगा कि जैसे भीलवाड़ा देश का कोरोना जोन बन गया हो या फिर भारत का इटली बन गया।  लेकिन जिस तरह से राजस्थान सरकार खासकर जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया, घर-घर स्क्रीनिंग कराई, जिले का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया और फिर कर्फ्यू लगाया, उसने यहां कोरोना को रोकने के प्रभावी भूमिका निभाई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना को लेकर भीलवाड़ा की योजनाबद्ध कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है, साथ ही भोपाल और इंदौर की सीमाओं को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ भीलवाड़ा में अपनाए गए कई उपाय मध्यप्रदेश में भी लागू करने की तैयारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News