Mon, Dec 29, 2025

चोर के बुलंद हौसलें, थाना परिसर के मंदिर में ही कर डाली चोरी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
चोर के बुलंद हौसलें, थाना परिसर के मंदिर में ही कर डाली चोरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े चोर थाने के अंदर बने हनुमान मंदिर की दान पेटी से नकदी चोरी कर ले गए, पुजारी जब शाम को पूजा करने आए तब चोरी का पता चला, हालांकि थाने की पुलिस ने इस घटना को छुपाकर आरोपी को पकड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन आरोपी पकड़ में तो नहीं आया मगर घटना वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि एक युवक मंदिर के अंदर दर्शन के लिए गया और फिर उसने घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े.. मध्यप्रदेश: 21 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर

इस घटना को पुलिस ने छिपा लिया। तीन दिन बाद पुलिस की टीम से ही घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। तब कहीं जाकर अधिकारियों की निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने इसकी सूचना शाहपुरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस को चोरी की जानकारी लगी। बदनामी के डर और अधिकारियों की डांट-फटकार से बचने के लिए थाना स्टाफ ने आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी। चोरी के सीसीटीवी फुटेज निकाले। गुपचुप तरीके से बदमाश की पुलिस तलाश करती रही, लेकिन आरोपी पकड़ में आता इससे पहले वीडियो वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी है।