जिस महिला को मंत्री जी ने कहा था ‘दारू वाली’, अब वही देगी चुनावी मैदान में टक्कर

सागर/भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (revenue and transport minister) को उप चुनाव (by-election) लड़ना है और इसके लिए सागर जिले (sagar district) की सुरखी विधानसभा (surkhi assembly) में जोर शोर से तैयारी करने में मंत्री जी लगे हैं। कांग्रेस (congress) छोड़ बीजेपी (bjp) का दामन थामने वाले मंत्री जी के लिए पहले से ही यह चुनाव आसान नहीं माना जा रहा था ।अब कमलनाथ (kamalnath) ने उन्हें शिकस्त देने के लिए 2013 में भाजपा की विधायक रह चुकी पारुल साहू (parul sahu) को मैदान में उतारा है।

पारुल साहू ने 2013 में गोविंद राजपूत को ही शिकस्त थी। पारुल की छवि एक भद्र राजनीतिज्ञ के रूप में मानी जाती है और विदेश से पढ़ाई करके वापस लौटी पारुल हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा में रही है लेकिन बुंदेलखंड के राजनीतिज्ञों को उनकी यह साफ-सुथरी कार्यशैली नजर नहीं आई और इसलिए 2018 में उनका टिकट काट दिया गया। कमलनाथ पिछले काफी लंबे समय से उन्हें पार्टी में लाने के लिए प्रयास कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi