प्रभुराम वाणी पर युवक ने लगाया विराम, बोला मुद्दे की बात करो मंत्री जी

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सरकार की योजनाओं का मंच से बखान कर रहे थे कि तभी  एक युवक ने उन्हें टोक दिया। युवक ने कहा- मुद्दे की बात कीजिए। यह सुनने के लिए हम यहां नहीं आए हैं।

Bhopal- Minister Prabhuram Chaudhary Was Interrupted by The Youth : मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को रविवार को बेहद अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ गया, दरअसल भरी सभा में उन्हे एक युवक ने न सिर्फ टोक दिया बल्कि यह कहकर आईना दिखा दिया कि मंत्री जी मुद्दे की बात कीजिए। मामला भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर रविवार को मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) का महाअधिवेशन के दौरान आयोजित कार्यक्रम का था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सरकार की योजनाओं का मंच से बखान कर रहे थे कि तभी  एक युवक ने उन्हें टोक दिया। युवक ने कहा- मुद्दे की बात कीजिए। यह सुनने के लिए हम यहां नहीं आए हैं। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट भी पहुंचे थे।

अचानक मंच पर पहुंचा युवक 

खचाखच भरे मैदान में डॉ. प्रभुराम चौधरी के संबोधन की बारी आई तो वह मंच पर जोरशोर से सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक लाख नौकरियां दी हैं। हालांकि उनके इस भाषण का जमकर विरोध भी हुआ, भाषण के बीच में ही मैदान में मौजूद लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे लेकिन उसके बावजूद मंत्री अनवरत चालू रहे तभी अचानक इसी बीच, एक युवक मंच पर आया। बोला- मुद्दे पर बात करिए, हमें भी पता है कि बीजेपी सरकार क्या कर रही है? हम इसलिए यहां नहीं आए हैं। यह सुनकर मंत्री सकपका गए लेकिन उन्होंने तुरंत मौके की नजाकत को समझते हुए   युवक को देखकर कहा कि हम मुद्दे की ही बात कर रहे हैं। इसके बाद स्थिति बिगड़ते देख मंत्री तुलसी सिलावट ने मंच पर आकर बात संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि हम भी संविधान को मानने वाले हैं। हमारा मन था कि हम लोग यहां आएं। आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखें।

अधिवेशन में अजाक्स की मांगे 

अजाक्स नवीन पदोन्नति नियम शीघ्र लागू करने, SC-ST और पिछड़े वर्गों के रिक्त बैकलॉग पदों पर भर्ती, छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, आरक्षण अनुसार पीएससी पास अतिथि विद्वानों को नियमित करने समेत 26 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।