नहीं होनी चाहिए देसी सांड की नसबंदी, आखिर किस सांसद ने जताया विरोध

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल कलेक्टर के उस आदेश पर नाराजगी जताई है जिसमें निकृष्ट सांडो की नसबंदी का आदेश निकाला गया है, दरअसल भोपाल कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है जिसमें 04 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक देसी सांडो की नसबंदी की जानी है।

कर्मचारियों को मिली सौगात, राशि में 30% तक वृद्धि, 35,000 रुपये बढ़कर आएगा वेतन

लेकिन इस आदेश के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ने इसे रोकनें के लिए मुख्यमंत्री सहित पशुपालन मंत्री को पत्र लिखा है कि इसे रोका जाए, एक तो प्रकृति के साथ खिलवाड़ नही किया जा सकता है क्योंकि अगर देसी सांडो की नसबंदी की जाती है तो नस्ल खत्म होने का खतरा है, वही दूसरी तरफ नसबंदी का तरीका बेहद दर्दनाक है, और बेहद क्रूरता के साथ सांड की नसबंदी की जाती है। इसलिए इसे रोका जाना चाहिए। देखना होगा की सांसद के इस पत्र के बाद सरकार क्या फैसला लेती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur